रायपुरः छत्तीसगढ़ में मंत्री, नेता, IAS, IPS समेत प्रदेशभर लोगों ने बोरे बासी खाकर मेहनतकशों मजदूरों को सम्मान दिया. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने मंत्री मंडल और नौकरशाहों के साथ जमीन पर बैठकर बोरे बासी का आनंद लिया.

इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने MP-CG NEWS 24 और LALLURAM.COM से बातचीत करते हुए कहा कि मजदूर दिवस 1 मई को हमने जो मजदूरों के सम्मान में बोरे बासी खाने की लोगों से अपील की, उसका अच्छा असर देखने को मिला. लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बोरे बासी का आनंद लिया.

वहीं सीए भूपेश बघेल ने इस दौरान अपने बचपन और बोरे बासी की कहानी भी बताई. सीएम ने कहा कि जब मैं बचपन में एक बड़ी-बड़ी मूछों वाले बुजुर्ग को बोरे बासी खाते देखता था, बहुत मजा आता था.

सीएम ने कहा कि एक तो बुजुर्ग की बड़ी-बड़ी मूछें और जब उनकी मूछें पसिया में डूब में जाता था, देखकर बहुत हंसी आती थी. बहुत माजा आता था. बासी में मूंछें फैल जाती थी, जिसे देखने में बड़ा मजा आता था. जो मूंछ वाले हैं, वो बासी खाएंगे तो पता चलेगा.

वहीं सीएम भूपेश बघेल ने बोरे बासी के नाम पर सियासत करने पर कहा कि मुझे छत्तीसगढ़िया होने पर गर्व है, यहां के तीज त्योहार, यहां के भोजन औऱ यहीं संस्कृति पर उन्हें गर्व है. हर किसी को गौरान्वित महसूस करना चाहिए.

देखिए VIDEO-