रायपुर। राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम पर पड़ोसी राज्यों के दाम से समीक्षा करने के बाद निर्णय लेगी. इस पर 22 नवंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में विचार किया जाएगा. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज दुर्ग का तूफानी दौरा है, जहां पदयात्रा समेत 5 आम सभाओं को संबोधित करने के साथ 10 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. नगरीय निकाय चुनाव से पहले भिलाई, चरोदा, रिसाली और जामुल में हो रहे लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शरीक होंगे.

कार्यक्रम के लिए मंत्री मोहम्मद अकबर, शिव कुमार डहरिया और रूद्र गुरु के साथ रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री बघेल ने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर वाणिज्य कर विभाग से प्रस्ताव भेजा गया है. 22 नवंबर को कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – BREAKING : पैसों के लेन-देन पर भाजपा कार्यकर्ता पर पेट्रोल छिड़कर लगाई आग, 24 घंटे में आरोपी को बस्तर से किया गिरफ्तार… 

इस दौरान आरएसएस के मदकूद्वीप में होने वाले कार्यक्रम पर पूछे गए सवाल को तवज्जों नहीं देते हुए कहा कि अच्छी बात है, कोई रोके थोड़े है. मुख्यमंत्री बघेल ने इस दौरान वर्ष 2014 के पहले एक्साइज ड्यूटी पर लाने की मांग दोहराई, साथ ही कहा कि केंद्र हमारी बात नहीं मानेगी.

Read more : PMGSY Engineer Released By Maoists In Chhattisgarh Bijapur