रायपुर. संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय अध्यक्ष केदार जैन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर शिक्षक एलबी संवर्ग के राजपत्र में प्रकाशन के बहुप्रतीक्षित आदेश पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, किसी के साथ अन्याय नही होगा. शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण होगा.
मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में मुख्यरूप से सहायक शिक्षक संवर्ग की वेतन विसंगति, अनुकम्पा, 2 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षा कर्मियों का संविलियन, साथ ही पुरानी पेंशन लागू, प्रथम नियुक्ति को आधार मानकर 10 वर्ष में प्रथम क्रमोन्नति व 20 वर्ष में द्वितीय क्रमोन्नति का लाभ देने को लेकर ज्ञापन सौंपा और सभी पदों पर पदोन्नति के मामले को लेकर भी चर्चा की गई.
इस अवसर पर प्रांताध्यक्ष केदार जैन, ओपी बघेल, जिला अध्यक्ष बस्तर शैलेन्द्र तिवारी, कौशल नेताम, सहदेव सोनवानी, ताराचंद जायसवाल, पवन सिंह, रायपुर कार्तिक गायकवाड, हरीश सिन्हा, अमित महोबे, नित्यानंद यादव, गोपेश साहू, प्रदीप कुमार धुरन्धर, जितेंद्र सिन्हा, जयश्री जायसवाल, शेष नारायण गजेंद्र, डॉ अर्चना जायसवाल, अंजली परिहार, विजय राव, नित्यानंद यादव, राणा जी रणसी, हीरेन्द्र देवांगन, पवन परिहार, नन्द लाल देवांगन सहित पदाधिकारी उपस्थित थे.