कांकेर. भेंट-मुलाकात के तहत मुख्यमंत्री बघेल रविवार को कांकेर के बादल गांव पहुंचे. जहां उन्होंने ऐतिहासिक रियासतकालीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना की और क्षेत्र, राज्य और देश के लोगों की समृद्धि की कामना की. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने इलाके में विकास के मद्देनजर कई घोषणाएं की.

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम ने लोगों से मुलाकात की. इस दौरान राधिका पांडेय ने सीएम को बताया कि बेटी लावण्या का वजन कराने पर पता चला कि वो कमजोर है. अब उसकी हालत सुधर रही है. खानपान भी अच्छा हो रहा है. आंगनबाड़ी से दलिया मिलता है, गर्म खाना भी मिलता है. उसने बताया कि अब उसकी बेटी स्वस्थ हो रही है. तो मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चेमजबूत रहेंगे तभी छत्तीसगढ़ मजबूत रहेगा.

ढाई लाख का कर्ज माफ

वहीं सुरेश पटेल, रिसेवाड़ा ने बताया कि उसका ढाई लाख का कर्ज माफ हुआ है. सुरेश ने बताया कि उनकी आठ एकड़ जमीन है. उसमें वे धान और सब्जी भाजी भी लगाते हैं. राजीव गांधी न्याय योजना के तहत उन्हें 25 हजार रुपये की पहली किश्त आई है. सुरेश ने बताया कि इन पैसों से खेत में घेरा करा दिए हैं.

बादल में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं

  • डूमरपानी 33 केव्ही विद्युत सब स्टेशन की घोषणा
  • सारण्डा साल्हेभाट सरोना मार्ग में स्थित कंकनाल पुलिया सेतु की घोषणा
  • सुरही नदी में नया पुल निर्माण की घोषणा
  • बादल में लैंपस खाद गोदाम एवं आफिस भवन की घोषणा
  • बादल मुख्य सड़क से पंचायत भवन 01 किमी सीसी रोड निर्माण की घोषणा
  • सरोना में पुलिस थाना की घोषणा
  • अमोड़ा में जिला सहकारी बैंक की शाखा की घोषणा
  • डूमरपानी और साईमुंडा गांव को दुधावा समूह योजना में शामिल करने की घोषणा

देखिए वीडियो

इसे भी पढ़ें : वर्मी खाद के लिए बनाई चार लाख की टंकी, पांच माह में भ्रष्टाचार से लगी दरकने…