रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली और राजस्थान के दौरे के बाद सोमवार की आधी रात रायपुर लौट आए. उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में महाराष्ट्र की स्थिति, फोन टैपिंग और छत्तीसगढ़ में 5 लाख लोगों को रोजगार देने के सवालों पर बात की. इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण विषय धान खरीदी से जुड़े सवाल पर भी सीएम ने जवाब दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि धान खरीदी के मसले को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की कोशिशे जारी है. मैं खुद प्रधानमंत्री से मिलकर वस्तुस्थिति को उनके सामने रखना चाहता हूँ. धान खरीदी का मसला पूरी तरह से किसानों के हित से जुड़ा है. ऐसे में इस संवेदनशील मसले पर प्रधानमंत्री को बातचीत करनी चाहिए.

वहीं उन्होंने महाराष्ट्र की स्थिति पर कहा कि फिलहाल इस पर पार्टी काम कर रही है. आने वाले दिनों ने सबकुछ साफ हो जाएगा. इस पर अभी मेरा ज्यादा कुछ बोलना उचित नहीं है. जबकि फोन टैपिंग से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि जब इजराइल की कंपनी की ओर से यह कहा जा रहै कि उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस के सामने प्रेजेटेंशन दिया है, तो जाहिर कुछ गड़बड़ रहा होगा. इसलिए हमने मामले की जाँच के आदेश दिए हैं. इन सबके बीच मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जहाँ देश में मंदी की स्थिति वहाँ हम छत्तीसगढ़ में लोगों को रोजगार देने का काम कर रहे हैं. सरकार के बनने के बाद 5 लाख लोगों को रोजगार मिलना सुखद है. राज्य की उन्नति और प्रगति के लिए हम सबके साथ मिलकर काम करते रहेंगे.