चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। बिहार चुनाव को लेकर सभी एक्जिट पोल सामने आए है. इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. सीएम ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे.
भूपेश ने बताया कि ये दावा बिहार के लोगों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर किया है. वहां के लोग अब परिवर्तन चाहते हैं. वहीं मरवाही उपचुनाव को लेकर भी बयान दिया. कहा कि मरवाही में हम जीत दर्ज करेंगे. विरोधी दल को 25 से 30 हजार के अंतर से हराएंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश पाटन विधानसभा के सेलूद दौरे पर गए थे. यहां उन्होंने करोड़ों के विकास कार्यों की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने बिहार चुनाव व मरवाही उपचुनाव में जीत का दावा किया.