हेमंत शर्मा, रायपुर। कवर्धा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के अधिकारियों को तलवे नहीं चाटने की नसीहत पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह इस प्रकार की भाषा का उपयोग न करे तो अच्छा है. वो डराने-धमकाने का काम न करें.
सीएम बघेल ने कहा कि 15 साल तक इन्हीं अधिकारियों के भरोसे वो राज करते रहे. आज ये अधिकारी हमारी सरकार के हिसाब से काम कर रहे हैं. वहीं ट्रांसफर को लेकर कहा कि पिछली सरकार अधिकारियों के ट्रांसफर करने में 2 साल लगा देती थी. यहां तो यह हो रहा है कि कोई अधिकारी अगर ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो उसके बदले दूसरे को मौका मिलता है. ट्रांसफर कोई सजा थोड़ी है.
वहीं चंदखुरी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि रमन सिंह 15 साल मुख्यमंत्री रहे. राम वन गमन पथ नहीं बना पाए. आज जब पर्यटन और संस्कृति के हिसाब से यदि हम इसे डेवलप कर रहे हैं तो इनको पीड़ा क्यों होनी चाहिए. अपनी नाकामी को स्वीकार करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : VIDEO- ज्यादा गर्मी दिखाने वाले अधिकारी सुन लें डॉ रमन सिंह की ये चेतावनी, इससे पहले आपने भी नहीं देखा होगा उनका ये तेवर