रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर पहुंचे. जहां उन्होंने झुमका आइलैंड का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम ने आम के पेड़ पर लगे झूले का खूब आनंद लिया. मुख्यमंत्री ने आइलैंड पर लगे झूलों को देखकर पूछा-सावन कब से लग रहा है. वे झूले पर बैठे और झूले को अपने पैरों के सहारे गति देते हुए ऊंचाई तक ले गए.

उन्होंने अपने पैरों को जमीन पर टिका कर झूले को संवेग दिया और आम पेड़ की एक ऊंची डाल को पैर से छूने की कोशिश की. जब पहले प्रयास में वे डाल तक नहीं पहुंच पाए तो मुख्यमंत्री ने दोबारा दोलन गति के लिए जोर लगाया और आम की डाल को पैरों से छू कर दिखाया. ये देखकर सभी लोगों ने खूब तालियां बजाई. इसके बाद मुख्यमंत्री ने संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव के झूले को भी दोलन गति दी.

मुख्यमंत्री ने इसके बाद झुमका आइलैंड में बने मचान पर बैठकर रिवर साइड व्यू का आनंद लिया और वहां के रेस्टोेरेंट की ग्रीन टी, साबूदाना बड़ा, भजिया, फरा, कोसम फल, जामुन का भी आनंद लिया.

देखिए वीडियो-

इसे भी पढ़ें : भेंट-मुलाकात : मुख्यमंत्री बघेल ने दी ‘झुमका’ की सौगात, बोट में किया सफर, किसान के घर खाया खाना, देखिए वीडियो