रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से रायपुर लौट आए हैं. इस दौरान उन्होंने रमन सिंह और बृजमोहन अग्रवाल पर जमकर निशाना साधा है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा कालीचरण की गिरफ्तारी को न्याय संगत नहीं कहे जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा के नेता खुलकर कालीचरण के समर्थन में नहीं आ पा रहे हैं. इसलिए वे इस तरह के बयान दे रहे हैं. हमारी पूरी कार्रवाई विधिसम्मत है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अभी भी रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल कालीचरण के बयान की निंदा नहीं कर रहे हैं. उनके मन में गोडसे बसे हुए हैं. ये खुलकर क्यों नहीं बोलते कि हम कालीचरण ने जो बयान दिया है. उनका समर्थन करते हैं.

यह लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. 15 साल मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह ने 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित माता कौशल्या के मंदिर की सुध नहीं लिए. क्या वह अपमान नहीं कर रहे, जय हिंदुत्ववादी हैं.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इसके पहले दूसरे राज्यों की पुलिस ने दूसरे राज्यों में जाकर इस तरह के गिरफ्तारी की है. मध्य प्रदेश और तेलंगाना पुलिस ने भी छत्तीसगढ़ में इसी तरह की कार्रवाई की है. जब वह सही हैं, तो इस पर आपत्ति क्यों ?.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला