रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 मई यानी कल धुआधार तूफानी दौरे पर रहेंगे. इसी दिन बघेल अमेठी जिले के 12 कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके साथ ही 6 बड़ी सभाओं को संबोधित और 6 जनसंपर्क कार्यक्रम करेंगे.

ये है 3 मई का तूफानी दौरा

मुख्यमंत्री बघेल 3 मई को सुबह 11.30 बजे इन्हौना जिला अमेठी में जनसंपर्क, दोपहर 12 बजे जगदीशपुर जिला अमेठी में जनसंपर्क करेंगे. दोपहर 1.15 बजे हारीमऊ जिला अमेठी में आमसभा, दोपहर 2 बजे जार्मो (दखिनवारा) जिला अमेठी में आमसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 3 बजे पूरबगांव जिला अमेठी में जनसंपर्क, दोपहर 3.45 बजे को सरायहदयशाह जिला अमेठी में जनसंपर्क, शाम 4.10 को नरौली जिला अमेठी में जनसंपर्क, शाम 4.35 बजे बरौलिया जिला अमेठी में जनसंपर्क करेंगे. शाम 5 बजे गांधीनगर जिला अमेठी में आमसभा, शाम 5.25 बजे को डीघा जिला अमेठी में आमसभा, शाम 5.50 बजे को अशरफपुर जिला अमेठी में आमसभा, शाम 6.15 बजे को नसीराबाद जिला अमेठी में आमसभा को संबोधित करेंगे.

आज भूपेश इन जगहों के दौरे पर हैं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मुसाफिरखाना, शाहगढ़, गौरीगंज, छतोह और बहादुरपुर में जनसंपर्क कर रहे हैं. दोपहर 12.30 बजे मुसाफिरखाना जिला अमेठी, दोपहर 1 बजे शाहगढ़, दोपहर 2.30 बजे गौरीगंज, शाम 4.30 बजे छतोह और शाम 6 बजे बहादुरपुर में जनसंपर्क कर आम सभाओं को संबोधित करेंगे.