रायपुर। राजस्थान में कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ महारैली में राहुल गांधी ने कहा, ”दो शब्दों का एक मतलब नहीं हो सकता. हर शब्द का अलग मतलब होता है. एक हिंदू, दूसरा हिंदुत्वादी. मैं हिंदू हूं, लेकिन हिंदूवादी नहीं हूं. महात्मा गांधी- हिंदू, गोडसे – हिंदूवादी.” इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बड़ा बयान दिया है.

राहुल गांधी के हिंदुत्व और हिंदू के बयान पर भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा की विचारधारा आयातित विचारधारा है. इनकी विचारधारा हिटलर और मुसोलिनी से प्रभवित है. कांग्रेस की विचारधारा ऋषि-मुनियों की विचारधारा है. ये बातें भूपेश बघेल ने राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस रैली से लौटने के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कही.

सीएम ने कहा कि BJP एक झूठ को 100 बार बोलकर सच साबित करतीहै. पूरे देश में झूठ फैलाने काम कर रही है. देश को गुमराह करते रहे हैं, यह दुष्प्रचार करने वाले लोग हैं. यह सब विदेशों का ट्रेंड लेकर चलते हैं. हॉफ पेंट पहनते हैं और काली टोपी पहनते हैं. यह सब विदेशी ट्रेंड है, यह भारतीय परिधान नहीं है. ये  उसी के आधार पर काम करते हैं.

वहीं सीएम बघेल ने कहा कि यूनिफॉर्म बनाने का काम बुनकरों को दिया जा रहा है, उसमें कोई परिवर्तन नहीं हुआ. रेडी टू ईट में लापरवाही और अनिमित्तता बरती गई है. 1900 शिकायतें हुईं जो अधिकांश सही पाए गए हैं. गुणवत्ता विहीन मिलने से भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में भी इस प्रकार के निर्णय लिए गए हैं. उन्होंने इस प्रकार की व्यवस्था की है. मैंने पहले ही कहा है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा ही नहीं है, इसलिए वह इस प्रकार की बातें कर रहे हैं.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा महंगाई के खिलाफ ऐतिहासिक रैली जयपुर आयोजित की गई थी, जिसमें कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, वायनाड सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत सभी राष्ट्रीय नेता पहुंचे हुए थे. लाखों की भीड़ देखने को मिली. पड़ोसी राज्यों से भी लोग पहुंचे हुए थे. छत्तीसगढ़ के लोग भी बड़ी संख्या में गए थे. देश के प्रतिनिधि वहां उपस्थित हुए थे.

बता दें कि देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने जयपुर में बड़ी रैली निकाली थी. रैली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शिरकत की. रैली को संबोधित करते हुए बघेल ने कहा कि लोकतंत्र में जनता से ताकतवर कोई और नहीं है. जनता ने उपचुनाव में महंगाई के खिलाफ मतदान किया और दूसरे ही दिन मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में कमी कर दी.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला