धमतरी. धमतरी जिले के गौरव ग्राम कंडेल से 4 अक्टूबर को शुरू हुई गांधी विचार पदयात्रा तीसरे दिन रविवार को कई गांवों का भ्रमण करते हुए भखारा पहुंची, जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस पदयात्रा में शामिल हुए. सीएम बघेल ने सबसे पहले अटल चौक के पास स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया, इसके बाद मंचीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

इस दौरान भाजपा के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान कुरूद विधायक अजय चंद्राकर भी मंच पर मौजूद थे. आपको बता दें कि महात्मा गांधी के जिस प्रतिमा का अनावरण सीएम द्वारा किया गया है, उस प्रतिमा के स्थापना स्थल को लेकर साल 2017 में कांग्रेसियों और भाजपाइयों के बीच जमकर विवाद हुआ था, भाजपा शासनकाल में हुए इस विवाद के चलते कई कांग्रेसियों को हिरासत में लिया गया, साथ ही महात्मा गांधी की प्रतिमा को भी थाने में कैद कर दिया गया, तब पुलिस वालों द्वारा यह कहा गया था कि स्थल चयन के बाद प्रतिमा लेकर जा सकते हैं.

लगातार दो साल तक थाने में कैद महात्मा गांधी को छुड़ाने कांग्रेसी कांग्रेस शासनकाल में सक्रिय हो गए, जिन्होंने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर गांधीगिरी के साथ भखारा थाना पहुंचकर प्रतिमा को वहां से बाहर निकलवाया, प्रतिमा के शुद्धिकरण व पूजा अर्चना के बाद उसे उसी स्थल पर स्थापित किया गया, जहां दो साल पहले कांग्रेसी प्रतिमा लेकर पहुँचे थे. कांग्रेसियों का आरोप लगाया था कि मंत्री अजय चंद्राकर के इशारे पर जोर जबरदस्ती करते हुए महात्मा गांधी की प्रतिमा को स्थापित करने से रोका गया था.