राजनादगांव। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 12 बजे खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव नामांकन रैली में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित शीर्ष नेता रैली में मौजूद रहें.

बसंतपुर रोड राजनांदगांव से रैली निकलेगी. खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा निलाम्बर वर्मा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित वरिष्ठ नेताओ की उपस्थिति में नामांकन दाखिल करेंगी.

इसके साथ ही खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिये छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव संचालन समिति का गठन किया, जिसमें कई बड़े मंत्रियों को शामिल किया गया है.

चुनाव संचालन समिति में मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री कवासी लखमा, राज्य पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पदम कोठारी को जिम्मेदारी दी गई.

खैरागढ़ विधानसभा सीट में लोधी जाति के लोगों की संख्या अधिक है. कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा भी लोधी समाज से हैं. वह जिला महिला लोधी समाज की भी अध्यक्ष हैं. खैरागढ़ विधानसभा सीट के लिए 12 अप्रैल को मतदान होगा. 16 अप्रैल को मतों की गिनती की जाएगी. इस सीट के लिए उम्मीदवार 24 मार्च तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे.

खैरागढ़ विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए अभी तक केवल कांग्रेस ने ही अपने प्रत्याशी की घोषणा की है. वहीं भारतीय जनता पार्टी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) आज अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है.

राज्य के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में स्थित खैरागढ़ विधानसभा सीट जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विधायक देवव्रत सिंह के निधन से रिक्त है. पिछले वर्ष नवंबर माह में दिल का दौरा पड़ने से 52 वर्षीय सिंह का निधन हो गया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus