सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसमें कोरिया स्थित नवीन जिला अस्पताल का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास करने से लेकर कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग और सहकारिता विभाग की समीक्षा में शामिल होंगे. इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.

निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 29 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कोरिया जिले में नवीन जिला अस्पताल व मातृ एवं शिशु अस्पताल भवन का शिलान्यास करेंगे. इसके पश्चात् पूर्वान्ह 11.30 बजे से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में ही कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग तथा सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 3.40 बजे सत्यसांई संजीवनी हॉस्पिटल, नवा रायपुर में आयोजित विश्व पशु चिकित्सा दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वे 4.40 बजे ऑडिटोरियम से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.

इसे भी पढ़ें : ONGC में निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई…

निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री 29 अप्रैल को शाम 5 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से विशेष विमान से प्रस्थान कर 6.45 बजे इंदिरा गांधी अंर्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट नई दिल्ली पहुंचेंगे. नई दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 7.15 बजे छत्तीसगढ़ सदन, नई दिल्ली पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे.

इसे भी पढ़ें : हैवानियत का काला सचः इस देश के फौजी नाबालिग बच्चियों का कर रहे रेप, 14 साल की लड़की मासूम को देगी जन्म, जानिए पूरा मामला…