सुप्रिया पांडेय, रायपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल्द ही मंत्रियों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेंगे. इस बात की जानकारी मंत्री रविंद्र चौबे ने दी.

मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जल्द ही मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी. साथ ही निर्णय लिया गया है कि महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को कोरोना टेस्ट के बाद ही एंट्री दी जाएगी. गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है, लेकिन संक्रमण के बढ़ते दौर में और क्या कुछ किए जा सकते हैं, इस पर भी विचार किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : छग में बेलगाम हुआ कोरोना: करीब 1100 लोग पॉजिटिव, 9 की मौत, टॉप पर रायपुर 

बता दें कि हाल ही में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें छत्तीसगढ़ को देश के उन 6 राज्यों की सूची में शामिल किया गया है, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी के साथ होने वाली बैठक में कोविड-19 से निपटने के उपायों समीक्षा होगी.

इसे भी पढ़ें : Corona Update: India records more than 40k cases in a single day; creates lockdown situation