रायपुर. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात का अगला पड़ाव कसडोल विधानसभा होगा. मुख्यमंत्री आज कसडोल विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 11.40 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउंड से हेलीकॉप्टर से कसडोल विधानसभा के लिए प्रस्थान करेंगे. वे दोपहर 12.10 बजे कसडोल विधानसभा अंतर्गत ग्राम ओड़ान पहुंचेंगे. ओड़ान में 12.15 बजे से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1.50 बजे लाहोद के लिए रवाना होंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 2.05 बजे नए पुलिस लाईन मैदान स्थित हेलीपेड (खम्हारडीह) लाहोद पहुंचेंगे. दोपहर 2.45 बजे से 4.15 बजे तक लाहोद  में ग्रामीणजनों से भेंट-मुलाकात करेंगे. 4.20 बजे लाहोद से हेलीकॉप्टर द्वारा कसडोल के लिए प्रस्थान करेंगे. मुख्यमंत्री शाम 4.40 बजे से 5.10 बजे तक कसडोल में आयोजित जिला साहू संघ के शपथ ग्रहण समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे. वहीं शाम 6 से 8 बजे तक विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री कसडोल से कार द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल ने बीते 4 मई से अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात का आगाज किया है, जो निरंतर जारी है. अब तक मुख्यमंत्री बस्तर व सरगुजा संभाग के सभी जिलों समेत बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के अनेक जिलों में आमजन से भेंट-मुलाकात के लिए पहुंच चुके हैं. भेंट-मुलाकात अभियान की कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री आमजनता से सीधे संवाद कर रहे हैं और उनकी समस्याओं से भी रू-ब-रू होते हुए समाधान निकाल रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें – Omicron BF.7 In India : भारत में वैरिएंट BF-7 के अब तक 4 केस, जानिए क्या कदम उठा रही सरकार…

चीन में कोरोना ने मचाया कोहराम, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स और कैट ने व्यापारियों से कहा – सतर्कता बरतें, सुरक्षा के उपाय अपनाएं

क्या आपने भी कराई है FD ? ये Bank करने जा रहा है बंद, जानिए अब आपके पैसों का क्या होगा…

Farming Idea News : एक साल में 40 लाख की कमाई, जानिए यह किसान कैसे बना लखपति…