रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत कल 1 लाख 24 हजार से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जाएगा. किसानों के खातों में 78 करोड़ की राशि अंतरित की जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम किसानों के खाते में राशि अंतरित करेंगे.

देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कल 21 मई को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत रायपुर जिले के 1 लाख 24 हजार 674 किसानों को उनके बैंक खातों में 77 करोड 97 लाख 47 हजार की राशि अंतरित की जाएगी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों के खाते में राशि अंतरित करेंगे. इस अवसर पर रायपुर के सांइस कॉलेज ऑडिटोरियम में भी वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ऑडिटोरियम में उपस्थित किसानों को संबोधित करेंगे और उनसे बात भी करेंगे.

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस के जोशी ने बताया कि योजना के तहत जिले के आरंग विकासखंड के 45 हजार 415 किसानों को 28 करोड़ 24 लाख रूपये, अभनपुर विकासखंड के 29 हजार 784 किसानों को 17 करोड़ 31 लाख, धरसीवां विकासखंड के 15 हजार 389 किसानों को 9 करोड़ 97 लाख और तिल्दा विकासखंड के 34 हजार 86 किसानों को 22 करोड़ 43 लाख रूपये की राशि प्रदान की जाएगी.