रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 14 जून को संत कबीर की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. अपने बधाई संदेश में बघेल ने कहा कि संत कबीर साहेब का जीवन दर्शन हर युग में प्रासंगिक है. संत कबीर ने अपने दोहों के माध्यम से भाईचारे, प्रेम, सद्भावना और सामाजिक समानता का संदेश दिया. उन्होंने समाज में फैले आडंबर और जात-पात का सख्त विरोध किया.
सीएम भूपेश ने कहा कि, अपने दोहों के माध्यम से संत कबीर सामाजिक कुरीतियों पर कठोर प्रहार किया और लोगों को सत्य, अहिंसा, दया, करुणा, परोपकार जैसे मानवीय मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी. छत्तीसगढ़ में भी संत कबीर के जीवनदर्शन का लोगों के जन-जीवन पर गहरा प्रभाव रहा है. सीएम ने कहा कि संत कबीर के उपदेश हमें हमेशा सही राह दिखाते रहेंगे.
सीएम ने की रक्तदान करने की अपील
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सीएम ने लोगों से रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने की अपील की है. सीएम ने कहा कि हर साल 14 जून को विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित पूरी दुनिया द्वारा रक्तदान को बढ़ावा देने और रक्तदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है.
रक्तदान महादान के महत्व को जन-जन समझें- सीएम
सीएम भूपेश ने कहा कि, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वर्ष दुनियाभर के लोगों से एकजुटता के साथ रक्तदान करने और जीवन बचाने कहा है. आज भी कई बार आकस्मिक परिस्थितियों में लोगों को सरलता से रक्त उपलब्ध नहीं हो पाता है. आपात स्थितियों, बीमारी, दुर्घटना सहित प्रसव मामलों में जीवन रक्षा के लिए रक्त की जरुरत होती है. बघेल ने कहा कि रक्तदान महादान के महत्व को जन-जन समझें. रक्त देने में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता. रक्त देना जीवन रक्षा और पुण्य का काम है.
इसे भी पढ़ें : राहुल-सोनिया को ईडी समन : कांग्रेस के प्रदर्शन पर रमन सिंह का तंज, कहा- मोदी ने तो बिना पानी पिए 9 घंटे तक दिया था सवालों का जवाब…
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें