रायपुर। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की राहुल गांधी से पूछताछ पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कांग्रेस के चरित्र पर आश्चर्य जताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यह नहीं देखा कि ईडी के बुलावे पर गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी को समन जारी किया गया था. नौ घंटे बिठाकर पूछताछ की गई थी. आज सोनिया-राहुल को ईडी ने समन जारी किया, तो कांग्रेस देशभर में आंदोलन कर रही है. शोर मचा रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी तब अकेले ही ईडी दफ्तर पहुंचे थे. पूछताछ में शामिल हुए. बगैर पानी पिए 9 घंटे ईडी के हर सवाल का जवाब दिया. मोदी ने तब ईडी से पूछा था, कोई और सवाल तो बाकी नहीं रह गया. ईडी ने कहा कि नहीं कोई सवाल नहीं बचा. आज कांग्रेस का चोर मचाए शोर वाला हाल है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली जाकर आंदोलन में शामिल हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को दिखा दिया, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गया. कोयला चोरी पर मत बोलिए, शराब रोकने मत कहिए. छुरिया गांव में विधायक ने अवैध शराब, रेत माफियाओं पर मुंह खोला, तो पति के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट लगा दिया गया. सरकार की करतूतों को कोई दिखाता है, तो इन्हें पीड़ा होती है. अरेस्ट कर लिया जाता है.

रमन सिंह ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन-प्रदर्शन पर सीधे एफआईआर दर्ज कर दिया जाता है. पखांजुर में मक्का खरीदी के मुद्दे पर आदिवासियों के खिलाफ आंदोलन पर बैठे पूर्व विधायक भोजराज नाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिया गया. रायगढ़ में आंदोलन कर रहे 16 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ को पश्चिम बंगाल बनाना चाहती है. यह बताना चाहती है कि यदि विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ आंदोलन किया, तो उन्हें प्रताड़ित किया जाएगा.

साय ने सीएम की गिरफ्तारी को बताया न्यायोचित

वहीं अल्प प्रवास पर सोमवार को बिलासपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने ईडी के समन पर कांग्रेस की पद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गिरफ्तारी को न्यायोचित ठहराया. वहीं छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के रूप में आदिवासी चेहरे के सवाल पर उन्होंने केंद्र पर जिम्मेदारी डालते हुए कहा कि भाजपा में केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा.