रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 31 अक्टूबर गुरूवार को जांजगीर-चांपा और बिलासपुर जिला मुख्यालय में आयोजित विभिन्न कायक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल दोपहर एक बजे पुलिस ग्राउण्ड रायपुर से हेलीकाप्टर से जांजगीर के लिए प्रस्थान करेंगे.

वे 1.40 बजे जांजगीर के कचहरी चैक में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 1.55 बजे सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान में प्रतिमा का अनावरण करेंगे और यहां आयोजित सम्मेलन में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.40 बजे जांजगीर से प्रस्थान कर बिलासपुर पहुंचेंगे और छठघाट में आयोजित छठ महापर्व के कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम शाम 4.40 बजे बिलासपुर से प्रस्थान कर 5.15 बजे रायपुर लौटेंगे.