रायपुर। दंतेवाड़ा उपचुनाव में भाजपा की सीट पर कब्जा करने के बाद अब कांग्रेस चित्रकोट उपचुनाव में भारी जीत का दावा किया है. सीएम भूपेश ने कहा कि दंतेवाड़ा का उपचुनाव संपन्न हुआ रिजल्ट सबके सामने है सर्वाधिक मतों से हम जीते हैं रिकॉर्ड मतों से हम जीते हैं. बीजेपी से उनकी सीट छीनी है चित्रकोट की सीट हम लगातार जीत रहे हैं. हम किसी का सफाया नहीं कर रहे इसे मुक्त करने वाली जनता है, हम किसी को मुक्त नहीं कर रहे. सीएम भूपेश जगदलपुर के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा कर रहे थे. सीएम कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ में धान का रकबा इस साल बढ़ने पर सीएम ने कहा कि किसानों को जिस तरह समर्थन मूल्य मिला है, उससे किसानों में काफी उत्साह है इस वजह से रकबा बढ़ा है. जहां लाभ मिलेगा लोग उस क्षेत्र में जाएंगे. नए किसानों ने बंजर खेत में खेती की है. कृषि की ओर लोगों का छत्तीसगढ़ में आकर्षण बढ़ा है.
इधर सुपेबेड़ा में फिर से एक किडनी पीड़ित की मौत होने पर सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से इस विषय पर चर्चा की जाएगी. आपको बता दें सुपेबेड़ा में कल एक और किडनी पीड़ित की मौत हुई थी. अब वहां किडनी की बीमारी से मौत का आंकड़ा 70 पर पहुंच गया है.
प्याज के मूल्य में लगातार हो रही वृद्धि और बढ़ती जमाखोरी का ठीकरा सीएम भूपेश ने केन्द्र सरकार के सर पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि राज्य में जो जमाखोर है उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करनी चाहिए? इस पर अभी तक से केंद्र सरकार ने कोई नीति नहीं बनाई है. इसके लिए सीधे-सीधे केंद्र सरकार ही जिम्मेदार है. देश में जमाखोरी बढ़ी है. आपको बता दें इस वक्त राज्य में प्याज की कीमतें आम आदमी को रुलाने लग गई है, यहां प्याज तकरीबन 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. आने वाले समय में और इसके दाम बढ़ने के आसार माने जा रहे हैं, प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों के पीछे जमाखोरी को भी एक बड़ी वजह माना जा रहा है.