रायपुर। विधानसभा में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश कर रहे हैं. सीएम भूपेश ने शिक्षाकर्मियों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा करते हुए बड़ी सौगात दी है. प्रदेश में शेष बचे 16 हजार शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जाएगा. 1 जुलाई 2020 में 2 साल पूरा करने वाले शिक्षाकर्मियों का संविलियन होगा.

सीएम भूपेश बघेल ने बजट भाषण में बताया कि प्रदेश में अब तक एक लाख 31 हजार शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जा चुका है. बाकी शेष बचे 16 हजार शिक्षाकर्मियों का एक जुलाई 2020 को संविलियन किया जाएगा.

इससे पहले राज्य सरकार ने 8 साल पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों का संविलियन करने की बात कही गई थी. जिसमें अब राहत देते हुए इसे घटा कर समयसीमा 2 साल कर दिया गया है. जिससे अब 2 साल पूर्ण कर चुके शिक्षकों का संविलियन का रास्ता साफ हो गया है. इस तरह सीएम भूपेश ने अपना एक और बड़ा चुनावी वादा पूरा किया है.

इसे भी पढ़ें- CG Budget 2020 LIVE : सर्वे भवन्तु सुखिनः …. श्लोक के साथ सीएम भूपेश ने शुरू किया बजट भाषण 

शिक्षाकर्मी संघ के नेता विरेंद्र दुबे ने lalluram.com से बातचीत में बताया कि प्रदेश के सभी शिक्षाकर्मी परिवारों के लिए आज खुशी का दिन है. लंबे समय से हमारी संविलियन की मांग थी. जिसे आज मुख्यमंत्री ने पूरा कर दिया है. जिसको लेकर सभी शिक्षाकर्मी के चेहरे में खुशी है. इसे लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री भूपेश से मिलकर धन्यवाद ज्ञापित करेंगे.

इसे भी पढ़ें- बजट LIVE : धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये देने का वादा मुख्यमंत्री ने किया पूरा, राजीव न्याय योजना से मिलेगा शेष अंतर की राशि 

गौरतलब है कि शिक्षाकर्मियों द्वारा लंबे समय से संविलियन की मांग की जा रही थी. मांग को लेकर कई दफा बृहद रूप में धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका है.

देखिए लाइव बजट…

https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/3583931035011237/?v=3583931035011237&notif_id=1583213672700956&notif_t=live_video_explicit