![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर अमित शाह को करारा जवाब दिया है. भूपेश ने कहा कि सुनिए अमित शाह महोदय! इंसाफ सबके साथ होगा. जांच सबकी होगी. राफेल की दलाली की भी और जज लोया की मौत से लेकर जय शाह’जादा’ और नोटबंदी घोटाले की भी. 23 मई तक का धैर्य रखें बस.
दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज डोंगरगढ़ में विधायक भीमा मंडावी की हत्या को षड्यंत्र बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा कि विधायक मंडावी की पत्नी ने भी सीबीआई जांच की मांग की है. इसके बावजूद भूपेश सरकार जांच नहीं करा रही है. इसके अलावा शाह ने सीबीआई को राज्य में नहीं आने से रोकने का आरोप लगाया.
इसी हमले का जवाब सीएम ने ट्वीटर पर तंज कसते हुए दिया है. अमित शाह को लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई तक इंतजार करने कहा गया.
सुनिए @AmitShah महोदय!
इंसाफ सबके साथ होगा। जांच सबकी होगी। राफेल की दलाली की भी और जज लोया की मौत से लेकर जय शाह'जादा' और नोटबंदी घोटाले की भी।
23 मई तक का धैर्य रखें बस।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 12, 2019