Local news : रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया जिले के चरचा कालरी क्षेत्र में आए भूकंप से घायल 2 कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने SECL के चरचा कालरी क्षेत्र में कल रात भूकंप की घटना में घायल दो कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है.

गौरतलब है कि गुरुवार रात माइनिंग क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे दो कर्मचारी भूकंप का कंपन महसूस होने पर भागने के चक्कर में घायल हो गए. जिनका इलाज बिलासपुर जिले के अपोलो अस्पताल में कराया जा रहा है. अभी उनकी स्थिति पहले से बेहतर है. भूकंप की तीव्रता 4.6 रिक्टर मापी गई है.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : कोरिया में आया भूकंप, चरचा अंडर ग्राउंड माइंस में गोफ गिरने से दो मजदूर हुए घायल, अपोलो किया रेफर…