हेमंत शर्मा/सत्यपाल सिंह,रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानीवासियों को करीब 33 करोड़ 25 लाख रूपए की लागत के कार्यों की सौगात दी है. सीएम भूपेश ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पूरा कराए गए 3 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से निर्मित देवेन्द्र नगर ग्लोबल चौक और सड़क चौड़ीकरण कार्य, लगभग 2 करोड़ 52 लाख रूपए की लागत से आक्सीजोन स्मार्ट रोड में कराए गए कार्य, लगभग 75 लाख रूपए की लागत से कलेक्टोरेट उद्यान में जन सुविधाओं के उन्नयन कार्यों, लगभग 20 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से कराए गए जवाहर बाजार परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य, लगभग 6 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित नए सिटी कोतवाली थाना भवन और बूढ़ा तालाब में लगाए गए म्यूजिकल फाउंटेन का लोकार्पण किया.

स्मार्ट सिटी के अंतर्गत नवनिर्मित 6 मंजिला सिटी कोतवाली भवन में कई प्रकार की सुविधाएं है. इसी भवन से सीएम ने कबीर नगर थाने के नए भवन का भी लोकार्पण किया. सायबर ठगी को रोकने पुलिस साइबर वैन को भी भूपेश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह वैन अलग-अलग जगहों पर जाकर साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक करेगी. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हिंदुस्तान के सबसे आधुनिक सिटी कोतवाली का लोकार्पण हुआ है. यह रिकॉर्ड समय में बना है. इसके लिए सभी को बधाई दिया.

रायपुर के देवेन्द्र नगर जाने के मुख्य मार्ग में नवनिर्मित ग्लोबल चौक और सड़क चौड़ीकरण कार्य का लोकार्पण किया. सीएम ने पैदल घुमकर चौक और नवनिर्मित दुकानों का अवलोकन किया और यहां के सौन्दर्यीकरण कार्य की तारीफ की. इन कार्यों की लागत 3 करोड़ 28 लाख रूपए है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित सभी 47 दुकानदारों को नवनिर्मित दुकानों की चाबी सौंपी और उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इसके अलावा चौक सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण, विद्युतीकरण, नाली व सड़क निर्माण जैसे कार्य भी किए गए हैं. सड़क चौड़ीकरण से यहां की बढ़ती ट्रैफिक दबाव से भी निजात मिलेगी.

इसके अलावा ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण के तहत आकर्षक म्यूजिकल फाउंटेन का भी लोकार्पण किया. यह फाउंटेन देश में क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा फाउंटेन है. इस फाउंटेन के शुरू होने से तालाब की नैसर्गिक भव्यता को आकर्षक स्वरूप मिलेगा.

इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, विधायक कुलदीप जुनेजा, सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं नगर निगम के पार्षद, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, रायपुर कलेक्टर डॉ. एस.भारतीदासन, नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार भी उपस्थित रहे.