विप्लप गुप्ता, पेण्ड्रा। मरवाही विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार अपने चरम पर है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दानीकुंडी की सभा में जोगी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पहली बार मरवाही में असली आदिवासियों के बीच लड़ाई है. फर्जी की नहीं है.

सभा में सीएम बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि रमन सिंह ने 15 साल सिर्फ ठगने का काम किया है. महिलाओं को ठगा, आदिवासियों को ठगा, किसानों को ठगा, युवाओं को ठगा. रमन सिंह अभी तक बी टीम के भरोसे ही राज करते रहे. भाजपा वाले कहते हैं कि कांग्रेस ने 50 विधायकों की ड्यूटी लगा दी है. तो हाँ ये सही बात है. हमने 50 विधायकों की ड्यूटी लगाई है. हमारे पास 69 विधायक हैं तो लगाई है, भाजपा के पास 14 ही विधायक है तो वो कहाँ से लगाएंगे.

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया, किसानों से 25 सौ में धान खरीदी की, शिक्षकों की भर्ती, सहायक प्राध्यापकों की भर्ती, पुलिस भर्ती, किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को जिले की सौगात दी.

वहीं मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि 22 महीना में हमने वादे को पूरा करके दिखाया. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार देश में पहली सरकार जो किसानों को 25 सौ रुपये दे रही, तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4 हजार दे रही है, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को जिले की सौगात दी. रमन सिंह बीते 15 साल मरवाही में में कुछ भी नहीं किया. 15 साल में मरवाही कभी देखने के लिए रमन सिंह नहीं आये, लेकिन आज दल-बल के साथ घूम रहे हैं, शरम नहीं आता रमन सिंह को. मरवाही से कांग्रेस को जिताएं और विकास को आगे ले जाए.

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि पूरे इलाके में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है. कांग्रेस की लहर मरवाही में है. कांग्रेस यहां रिकॉर्ड मतों से जीतेगी. रमन सिंह ने किसानों को ठगने का काम किया, युवाओं को छलने का काम किया, आदिवासियों को धोखा दिया, लेकिन भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ने 36 में 23 वादे 22 महीने में पूरे कर दिए. इसलिए सभी से अपील है कि कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएं.