हेमंत शर्मा, रायपुर. राजधानी के आमानाका में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नए थाना भवन का लोकार्पण किया. इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, महापौर प्रमोद दुबे, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक विकास उपाध्याय और डीजीपी डीएम अवस्थी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने पूरे थाना परिसर का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया. इसके बाद  यातायात जागरुकता के लिए बनाए गए एक वीडियो को रिलीज किया.

आमानाका थाना को प्रदेश का पहला आदर्श थाना कहा जा रहा है. जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल है. भवन में संवेदना कक्ष, रिसेप्शन हॉल, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला-पुरुष बंदी गृह, जवानों के लिए बड़े-बड़े बैरक बनाये गए हैं. साथ ही कॉन्फ्रेंस हॉल, कैफेटरिया, कारपोरेट स्टाइल में विवेचकों के लिए केबिन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध है.

पर्यावरण की दृष्टि से थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया है. ढाई करोड़ की लागत से नया थाना भवन बना है.

महिला पुरुष के लिए अलग-अलग बैरक

आमानाका थाने में बाहर से आने वाले जवान के लिए ध्यान लगा गया है. यहां जवानों को आराम देने के लिए आधुनिक साज-सज्जा युक्त बैरक बनाया गया है. महिलाओं तथा पुरुष पुलिस कर्मियों के लिए अलग-अलग बैरक बनाए गए हैं.