हेमंत शर्मा,राजनांदगांव। सीएम भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के स्टेट हाई स्कूल ग्राउंड में सभा को संबोधित किया. उन्होंने घर पहुंच पेंशन मितान योजना का पेंशनधारियों के अंगूठे लेकर शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद हमने कर्जमाफी की और सभी को 35 किलो चावल दे रहे हैं. जिससे इसका लाभ लोगों को मिल रहा है. अरपा पैरी की धार गीत को हमने राज्यगीत घोषित किया. स्वास्थ्य योजनाओं का नाम खूबचंद बघेल के नाम पर रखा गया. आज सबसे ज्यादा चर्चा धान खरीदी की हो रही है. आज जो परिस्थिति है वैसी परिस्थिति 2013-14 में भी थी. प्रधानमंत्री को लगातार चिट्ठियां लिख रहे है. खाद्य मंत्री से भी मुलाकात की गई. बातचीत में सहमति जता जरूर रहे हैं, लेकिन आदेश जारी नहीं कर रहे हैं.

राज्य सरकार 2500 में धान खरीद रही है इसलिए केंद्र सरकार चावल नहीं खरीद रही है. अगर केंद्र सरकार नहीं खरीदेगी तो आखिरकार वो चावल कहा जाएगा. अनाज का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा. दो वर्ष तक जब छूट दिया, तो इस वर्ष क्यों नहीं दिया जा रहा है. कॉरपोरेट सेक्टर को केंद्र सरकार पैसा दे रही है. हम बार-बार कह रहे है हमारी आग्रह स्वीकार करे. प्रधानमंत्री हमें समय नहीं दे रहे हैं.

धान कटाई के बाद पैरा न जलाने की अपील

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2 हजार गौठान बनाने का काम पूरा हो गया है. दिवाली में गोबर का दिया हर घरों में जलाया गया. दिल्ली के लोगों ने भी गोबर के दिए जलाए गए. बघेल ने कहा कि धान कटाई के बाद पैरे को आग न लगाए गौठान में उसे दान करे. जहां जहां राम भगवान गए उस जगह को चिन्हित करके तीर्थ स्थल बनाएंगे.

जिलेवासियों को मिली 139 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

सीएम भूपेश ने जिले की जनता को 139 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी है. 53 करोड़ 32 लाख 29 हजार के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया. 85 करोड़ 20 लाख 60 हजार विकास कार्यों का भूमि पूजन किया. राजीव आश्रय योजना के तहत 5 हजार 573 हितग्राहियों को सीएम ने पट्टे का वितरण किया. हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को 18 लाख रुपए की लागत की सामग्री का भी वितरण किया. इसके अलावा अलग-अलग विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया.

घर पहुंच पेंशन मितान योजना का हुआ शुभारंभ

सीएम भूपेश बघेल ने घर पहुंच पेंशन मितान योजना का पेंशनधारियों के अंगूठे लेकर शुभारंभ किया. इस बायोमेट्रिक योजना से धांधली रुकेगी. अब हजारों पेंशनधारियों को घर में ही पेंशन मिलेगा. सरकार की इस पहल से पेंशनधारियों को फायदा मिलेगा. इस दौरान सीएम के साथ मंत्री रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर और अनिला भेड़िया मौजूद रहे.