रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर एक साथ कई खूबसूरत तस्वीरें साझा की है. जिसमें वो अलग-अलग एंगल से फोटो खिंचवाते नजर आए. उनकी यह तस्वीरें उनके समर्थकों को काफी पसंद आ रही है. सीएम की यह तस्वीरें कन्याकुमारी के सनसेट प्वॉइंट की है, जहां वो आज पहुंचे थे. भूपेश ने सनसेट प्वॉइंट में फोटो क्लिक कराई. जिसे देखकर आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.
दरअसल सीएम भूपेश शाम के वक्त तमिलनाडू के कन्याकुमारी स्थित सनसेट पॉइंट पर पहुंचे थे. समुद्र में डूबते सूरज के साथ ली गई तस्वीर काफी खूबसूरत लग रही है. बघेल ने भी अलग-अलग एंगल से फोटो खिंचवाई है. वहां का नजारा भी मनमोहित करने वाला है. तस्वीरों में पीछे लकड़ी से बने छोटे-छोटे नाव नजर आ रहे हैं. हालांकि फोटो में वो सिर्फ अकेले ही दिखे. उनके चाहने वाले और समर्थकों के भी काफी प्रतिक्रिया आ रही है.
मुख्यमंत्री भूपेश ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘सारी शफ़क़ समेट के सूरज चला गया. कन्याकुमारी के सनसेट पॉइन्ट पर आज एक शाम.’
सारी शफ़क़ समेट के सूरज चला गया…
कन्याकुमारी के सनसेट पॉइन्ट पर आज एक शाम। pic.twitter.com/eACRMAxP4Y
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 22, 2020
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केरल और तमिलनाडु के दौरे पर हैं. इस दौरान बघेल केसी वेणुगोपाल की माता जानकी अम्मा के निधन पर केरल के कन्नूर ज़िला के पिलातरा स्थित पैतृक निवास पहुंचकर दुःख के क्षणों को साझा किया था. सीएम बघेल ने वेणुगोपाल से हुई मुलाकात पर सोशल मीडिया में जानकारी साझा की है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल जी को मातृशोक हुआ है। माता श्रीमती जानकी अम्मा के निधन पर आज वेणुगोपाल जी के पैतृक निवास केरल के कन्नूर ज़िले के पिलातरा पहुंचकर दुःख के क्षणों को साझा किया। pic.twitter.com/kjcOhPmuyz
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 22, 2020
गौरतलब है कि भारत के आखिरी छोर पर स्थित कन्याकुमारी अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के अलावा दुनिया भर में सनसेट के लिए भी फेमस है. समुद्र में डूबते हुए सूरज को देखने के लिए यहां रोज हजारों पर्यटक आते है. नेचर का हर रंग निराला होता है और यह हमें शांति, सुकून के यादगार पलों का अनुभव कराते हैं. ये सनसेट उनमें से एक है.