रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह के खरीद फरोख्त वाले बयान पर पलटवार किया है. भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव के आंकड़े सामने हैं. भाजपा और रमन को जनता ने नकार दिया है. कोरबा छोड़ बीजेपी कही कांग्रेस से आगे नहीं है. निकायों में कांग्रेस के मेयर बनेंगे.
भूपेश बघेल ने भाजपा नेताओं के हार का ठीकरा दूसरे पर फोड़ने पर कहा कि भाजपा का अंतर्कलह खुलकर सामने आ गया है. 15 साल के राज्य में भी ऐसी स्थिति भाजपा की नहीं आ पाई है. शहरी मतदाता उनके साथ रहते हैं, लेकिन इस बार उसे नकार दिया है.
गुड गवर्नेंस को लेकर छत्तीसगढ़ को देश में चौथा स्थान मिला है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आने वाले समय में और प्रयास कर पहले नंबर में आने की कोशिश रहेगी.
बता दें कि निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद बीजेपी नेताओं ने खरीद फरोख्त का आरोप लगाया था. निर्दलीय पार्षदों को खरीदने कर महापौर और अध्यक्ष बनाने का आरोप लगाए थे. इसी पर ही भूपेश बघेल ने जवाब दिया है.