रायपुर. छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने आज गांधी मैदान में महासभा का आयोजन किया है. सरकार द्वारा मांगे पूरी नहीं करने से नाराज प्रदेश के 1 लाख 80 अनियमित कर्मचारी नियमितिकरण की मांग को लेकर मैदान में डटे हुए हैं. इसी बीच महासभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होने पहुंचे. सीएम ने कहा कि अभी किसानों का वादा पूरा किया गया है आगे कर्मचारियों का वादा पूरा किया जाएगा. आप से जो वादा किया है उसे भी पूरा करेंगे. पैसे की कोई कमी नहीं है. अगले साल कर्जमाफी नहीं करना पड़ेगा वो पैसा बचेगा उसी पैसे से आपके वादें पूरे होंगे.

सीएम भूपेश ने कहा कि 18 साल बाद छत्तीसगढ़ में लग रहा है कि छत्तीसगढ़ की सरकार बनी है. यहां पर सब किसान के पुत्र है. छत्तीसगढ़ के नोनी बाबू है. यह सरकार आपकी है कर्जमाफ किए कोई सौदाबाजी नहीं की है. सभी किसानों के ऋण माफ किया गया है. भारत में कोई राज्य नहीं है जहां 2500 रुपए क्विंटल की धान खरीदी की जा रही हो. सरकार में बैठने वाले बस बदले है, सोच बदले जाने की आवश्यकता थी.

उन्होंने कहा कि विधानसभा सभी वादों को लेकर चर्चा की जा रही है सभी के वादे पूरे होंगे. अभी किसानों का वादा पूरा किया गया है आगे कर्मचारियों का वादा पूरा किया जाएगा. आप से जो वादा किया है उसे भी पूरा करेंगे. पैसे की कोई कमी नहीं है. अगले साल कर्जमाफी नहीं करना पड़ेगा वो पैसा बचेगा उसी पैसे से आपके वादें पूरे होंगे.

आगे कहा कि अभी अनियमित कर्मचारियों की ज्ञापन में आयोग की भी मांग ली गई है. विधानसभा के बाहर मैं इसके लिए घोषणा नहीं कर पाऊंगा. आपके हर वादों को पूरा करेंगे. सत्र चल रहा है कोई भी वादा विधानसभा के बाहर नहीं किया जा सकता है. आप सब भी जानते है, आप हमारे बच्चे है चिटफंड के लिए रास्ता निकले वैसे ही आपके लिए निकालेंगे. इस दौरान मंच पर महापौर प्रमोद दुबे, राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा समेत महासभा में कर्मचारियों की भारी भीड़ मौजूद है.