रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दिल्ली में षड्यंत्र पूर्वक किसान आंदोलन को खत्म किया जा रहा है. बदनाम भी करने की कोशिश की जा रही है. किसानों की मांग वाजिब है. किसान पिछले 2 महीने से आंदोलन कर रहे है. उनकी मांग को स्वीकार कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल को भारत सरकार अपना ले, कोई भी किसान देश में आंदोलन नहीं करेगा. सीएम भूपेश ने यह बयान यूनिफिल्ड कमांड की बैठक खत्म होने के बाद दिया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि किसान का बेटा हूँ. किसान के लिए लडूँगा. किसानों को तोड़ने की कोशिश करने वाले जान लें, छत्तीसगढ़ की एक आवाज है- “जय किसान”.

बता दें कि केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद गुरुवार को पुलिस सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने भारी तादाद में अपने जवान तैनात कर दिए हैं. यही हाल गाजीपुर का भी है, यहां यूपी की पुलिस फोर्स भी मौजूद है. यूपी सरकार के हर जगह आंदोलन खत्म करने के आदेश के बाद गाजियाबाद प्रशासन ने गाजीपुर बार्डर को बंद कर दिया. प्रदर्शनकारियों को बॉर्डर से हटने को कहा है.

वहीं हिंसा के बाद 4 किसान संगठनों ने खुद को आंदोलन से अलग कर लिया है. भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) और भारतीय किसान यूनियन (एकता) ने आज खुद को अलग किया है. इससे पहले बुधवार को राष्ट्रीय मजदूर किसान संगठन और भारतीय किसान यूनियन (भानु) आंदोलन से हट गए थे.

इसे भी पढ़ें- सीएम भूपेश की अध्यक्षता में चल रही यूनिफाइड कमांड की बैठक खत्म, बोले- पहली बार केंद्र और राज्य के फोर्स के बीच हुआ बढ़िया कॉर्डिनेशन