संतोष गुप्ता, जशपुर- मुख्यमंत्री भूपेश आज कांसाबेल में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ता सभा में घूस गए और मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन सीएम बघेल ने कहा कि युवकों को सभा में आने दें. हम गांव के रहने वाले लोग है, हम गुंडागर्दी से डरने वाले नहीं है.

इसके बाद एक बार फिर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. सीएम ने यह देखकर मंच से ही चौकीदार बोलते ही चोर है के नारे गूंजने लगे. सभा में कई बार यह नारा गूंजा और भाजपा कार्यकर्ताओं के नारे चौकीदार चोर है के नारों के बीच गुम गए. पुलिस ने कुछ देर में भाजपा कार्यकर्ताओं को सभा से बाहर भेज दिया.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=1yFyYFOeiCQ[/embedyt]

बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसै मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की भी मुहिम तेज हो गई है. आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया का प्रचार करने कांसाबेल पहुंचे थे.

जशपुर जिला रायगढ संसदीय क्षेत्र में आता है. कांग्रेस ने धरमजयगढ विधानसभा के वर्तमान विधायक लालजीत सिंह राठिया को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं भाजपा ने जशपुर जिला पंचायत की आध्यक्ष गोमती साय को आपना प्रत्याशी बनाया है. कांसाबेल में आयोजित चुनावी सभा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लोग अफवाह फैलाने मे माहिर हैं. लोगों का चिलचिलाती धूप मे आने पर सीएम ने आभार भी प्रकट किया. सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के कुशासन को जशपुर के लोगों ने तीनों विधानसभा सीट जीताकर उखाड़ फेंका है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अफवाह फैलाने का मशीन हैं.

चनावी सभा मे सीएम ने बताया कि 20 लाख लोगों का लोन माफ हुआ है. जिसमें 10 हजार करोड़ का लोन शामिल है. पूर्व मुख्रयमंत्री डा. रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि रमन पहले चाउर वाले बाबा थे बाद  मे दारू वाले बाबा हो गये. उन्होंने कहा कि वे एक लाख से अधिक वोट से बस्तर लोकसभा सीट जीत रहे हैं.