रायपुर। पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से विख्यात भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की आज जयंती है. भारत को बैलेस्टिक मिसाइल और लॉन्चिंग टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भर बनाने के कारण ही उन्हें मिसाइल मैन कहा जाता है. उनकी जयंती पर सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें नमन किया है. सीएम ने एक ट्वीट करते हुए उन्हें याद किया.

भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, “आज ऐसे राष्ट्रऋषि का जन्म दिवस है जिसने बचपन में कठिनाईयों की भट्टी से तपकर निकलकर, भौतिक शास्त्र का ज्ञान अर्जित कर अपने आप को राष्ट्रसेवा में सदैव के लिए संकल्पित कर दिया। अपने अंतिम समय में भी वह युवाओं का पथ प्रदर्शन करते हुए देश को अलविदा कह गये। जयंती पर कोटि कोटि नमन”