रायपुर. राजनांदगांव के सिंगारपुर के पास हुई कार दुर्घटना में सुभास कोचर उनकी पत्नी और तीन बेटियों समेत कुल 5 लोगों की मौत के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक संतप्त कोचर परिवार के फोन पर बात की. सीएम ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. सीएम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

सीएम ने ट्वीट कर लिखा है-

खैरागढ़ के शोक संतप्त कोचर परिवार से फोन पर बात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।

हम सब इस दुःख में साथ हैं।

सड़क दुर्घटना में दिवंगत श्री सुभाष कोचर, उनकी पत्नी, एवं तीन बेटियों की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें। ॐ शांति:

बता दें कि इससे पहले सीएम ने पांचों लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया था. उन्होंने शोक संतप्त कोचर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की थी.

हादसे का LIVE VIDEO आया सामने, एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई थी मौत, परिवार को जलता देख मची थी चीख-पुकार, देखें VIDEO…

कार में आग लगने से जलकर हुई थी मौत

बता दें कि बीते गुरुवार की रात करीब 2 बजे राजनांदगांव-खैरागढ़ रोड पर ठेलकाडीह थानांतर्गत ग्राम सिंगारपुर गोपालपुर गांव के पास कार अनियंत्रित होने से भीषण हादसा हुआ था. हादसे में कार में आग लगने से 5 लोगों की जलकर मौत हो गई थी. खैरागढ़ निवासी सुभास कोचर उनकी पत्नी, तीन बेटियों सहित बालोद से रात 12 बजे शादी अटेंड कर खैरागढ़ लौट रहे थे. तभी वापसी में रात 2 बजे सिंगारपुर के गणेश मंदिर के पास पुलिया में कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी.

हादसे में कार में आग लगने से 5 लोगों की जलकर मौत हो गई. मृतकों में सुभाष कोचर 60 वर्ष, कांति देवी कोचर 58 वर्ष, भावना (रानी) कोचर, उम्र 35 वर्ष, कुमारी वृद्धि (गोलू) कोचर, उम्र 25 वर्ष और कुमारी पूजा कोचर उम्र 22 वर्ष शामिल है.