रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज एक दिवसीय दौरे पर जांजगीर पहुंचे जहां जांजगीर के कचहरी चौक में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए और इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. जिसके बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान में नवनिर्मित सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया. सीएम भपेश के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत भी मौजूद थे, मंच से संबोधन के दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि आजादी के बाद भारत के देशी रियासतों का एकीकरण एक चुनौती थी, किन्तु इस चुनौती को स्वीकार कर सरदार वल्लभ भाई पटेल ने रियासतों का एकीकरण का काम सफलतापूर्वक किया जो उनके राजनैतिक जीवन की ऐतिहासिक और महत्व की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उपब्लिध है.

वे आज जांजगीर के पटेल उद्यान में सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा के अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री  बघेल ने कुर्मी क्षत्रिय समाज की मांग पर जांजगीर जिला मुख्यालय में एक सर्वसुविधा युक्त सामुदायिक भवन की घोषणा की. उन्होंने जिले के बम्हनीडीह, बारद्वार, सारागांव और अड़भार में तहसील कार्यालय की घोषणा की.

अपने उद्बबोधन में मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज सरदार पटेल की 144वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर उन्हें पूरा देश श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक लौह पुरूष और दूसरी आयरन लेडी के नाम से विख्यात इन दोनों हस्तियों ने देश की सेवा के लिए समर्पित होकर कार्य किया। अपने उद्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने देशी रियासतों के एकीकरण सहित सरदार वल्लभ भाई पटेल का बारदोली, खेड़ा आंदोलनों का उल्लेख करते हुए देश के लोगों के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लोगों के प्रति अपनेपन और आत्मीयताकी भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के महिला स्व सहायता समूहों द्वारा गोबर और मिट्टी से तथा कुम्हारों द्वारा बनाये गये मिट्टी के दिये इस दीपावली में उपयोग किये गये। इससे यहां के लोगों के पारंपरिक व्यवसाय को प्रोत्साहन मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही 35 किलो चांवल वितरण, किसानों की ऋणमाफी और 2500 रूपये प्रति क्विंटल धान की खरीदी के कारण छत्तीसगढ़ मंदी से बेअसर रहा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष केन्द्र सरकार 2500 रूपये में खान खरीदी की अनुमति देने आनाकानी कर रही है। उन्होंने सभी किसानों का आह्वान कर कहा कि वे 2500 रूपये में धान खरीदी करने छत्तीसगढ़ सरकार को अनुमति देने प्रधानमंत्री को शीघ्र आग्रह पत्र प्रेषित करें.

समारोह को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि कुर्मी, क्षत्रिय समाज की आज बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री के द्वारा पटेल उद्यान में सरदार पटेल की प्रतिमा अनावरण होने पर समाज के लोगों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। डॉ. महंत ने नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री भूपेघ बघेल के ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘‘ के सपनों को साकार करने समाज के सभी लोगों को एक साथ मिलकर सहयोग का आह्वान किया।