रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 8 अक्टूबर को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत लगभग 30 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित भवनों और अन्य अधोसंरचनाओं का उद्घाटन एवं लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री कल सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित नवनिर्मित कृषि विज्ञान केन्द्र भवन, अक्ती जैवविविधता संग्रहालय, नवनिर्मित नॉलेज सेंटर भवन एवं रिकार्डिंग स्टूडियो और फाइटोसेनेटरी प्रयोगशाला का लोकार्पण करेंगे. कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में बघेल उद्यानिकी महाविद्यालय, जगदलपुर एवं कृषि महाविद्यालय, रायगढ़ के नवनिर्मित महाविद्यालय भवन, बालक छात्रावास एवं कन्या छात्रावास भवनों का उद्घाटन भी करेंगे.

इसके साथ ही वे 16 कृषि महाविद्यालयों में निर्मित ई-क्लासरूम का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे. मुख्यमंत्री इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित धान से प्रोटीन, ग्लूकोज एसं शुगर सीरप निर्माण तकनीक का लोकार्पण भी करेंगे. कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित आठ नवीन फसल किस्मों को उद्वबोधन भी देंगे.

कुलपति ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत 1.40 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित नॉलेज सेन्टर एवं रिकार्डिंग स्टूडियो का उद्घाटन करेंगे. यहां से किसानों के नाम संदेश का प्रसारण करेंगे. इस नॉलेज सेन्टर का निर्माण कृषि की आधुनिक तकनीक एवं ज्ञान को डिजीटल रूप में तैयार करने, ऑडीयो विजुअल रिकार्डिंग एवं ऑडियो विजुअल सामग्री के प्रसारण के लिए किया गया है.

इस सेंटर में फिल्म निर्माण के लिए स्टूडियो और छोटे आडिटोरियम की व्यवस्था भी की गई है. सीएम यहां आर.एल. रिछारिया प्रयोगशाला में धान की 24 हजार 750 पारंपरिक प्रजातियों एवं अन्य फसलों की 6 हजार 125 प्रजातियों के जनन द्रव्य संग्रहण के लिए निर्मित अक्ती जैवविविधता संग्रहालय का उद्घाटन भी करेंगे. इस संग्रहालय में धान एवं अन्य फसलों की 30 हजार 875 प्रजातियों का भौतिक रूप से प्रदर्शन किया गया है. उनके विशिष्ट गुण एवं विस्तृत जानकारियां डिजीटल रूप में प्रदर्शित की गई हैं.

मुख्यमंत्री इस अवसर पर कृषि महविद्यालय रायपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर, अम्बिकापुर, बिलासपुर, भाटापारा, कवर्धा, बेमेतरा, कोरिया, जांजगीर-चांपा और उद्यानिकी महाविद्यालय जगदलपुर एवं राजनांदगांव में 1 करोड़ 28 लाख रूपये से नवनिर्मित ई-क्लास रूम का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. सीएम यहां इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित चांवल से प्रोटीन, ग्लूकोज, शुगर सीरप के निर्माण की तकनीक का लोकार्पण भी करेंगे.

मुख्यमंत्री इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित 8 नवीन फसल प्रजातियों को जारी करेंगे. जिनमें धान की बौनी विष्णुभोग, बौनी सोनागाठी, छत्तीसगढ़ धान-1919, छत्तीसगढ़ तेजस्वी धान, मक्के की सी.जी. अगेती संकर मक्का, सोयाबीन की छत्तीसगढ़ सोयाबीन-1115, करायत की सी.जी. करायत-1 और गूसबेरी की सी.जी. केप गूसबेरी-1 प्रजातियां शामिल हैं.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus