रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने आज रात नई दिल्ली से फोन पर रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार प्रभाकर चौबे से बातचीत की और उनकी सेहत का हालचाल पूछा. सीएम ने रायपुर एम्स में इलाज के लिए दाखिल चौबे के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. उन्होंने प्रभाकर चौबे जीवेश प्रभाकर से भी बात की और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें :अटल जी का हाल जानने एम्स पहुंचे सीएम रमन सिंह, झारखंड के सीएम रघुवर दास भी रहे मौजूद
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज ही रात को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से भी नई दिल्ली से फोन पर बात की और इस बात पर खुशी जताई कि पर्रिकर अमेरिका से स्वस्थ्य होकर लौट आए हैं. डॉ. सिंह ने उनकी अच्छी सेहत के लिए शुभकामनाएं दी और सेहत का पूरा ध्यान रखने के लिए कहा.
उल्लेखनीय है कि रमन सिंह नीति आयोग की बैठक में शामिल होने नई दिल्ली प्रवास पर हैं. उन्होंने आज ही रात वहाँ एम्स पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने वाजपेयी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.