बठिंडा। बठिंडा में CM चरणजीत सिंह चन्नी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसल गुलाबी सुंडी से बर्बाद हो गई है, उन्हें एक हफ्ते में मुआवजा मिलेगा. उन्होंने पीड़ितों को 17 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अगले एक सप्ताह में मुआवजा राशि देने का ऐलान किया. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रामां मंडी में आयोजित एक रैली में यह बात कही. उन्होंने मंडी में सब्जी मंडी का शिलान्यास किया.

CM फेस पर सिद्धू ने उड़ाया केजरीवाल का मजाक, कहा- ‘AAP को पंजाब में दूल्हा नहीं मिल रहा’

 

मुख्यमंत्री चन्नी ने अपने संबोधन के दौरान एलान किया कि रामां मंडी में रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाया जाएगा. इसके अलावा मंडी में सीनियर सेकेंडरी स्कूल और पचास बेड वाले अस्पताल का निर्माण जल्दी किया जाएगा. इसके लिए आने वाले दिनों में ग्रांट जारी कर दी जाएगी. चन्नी ने एलान किया कि तलवंडी साबो तख्त श्री दमदमा साहिब के बाहर एक विरासत स्ट्रीट बनाई जाएगी. मुख्यमंत्री चन्नी से पहले रैली को संबोधन करते हुए कैबिनेट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, अकाली दल और अरविंद केजरीवाल को कोसते हुए कहा कि उनके मंत्री बनने से पहले ट्रांसपोर्ट पर अकाली दल का कब्जा था और सरकारी बसें घाटे में चल रही थी, लेकिन उनके मंत्री बनने के बाद सरकारी बसें रोजाना एक करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर रही हैं.

 

सीएम चन्नी ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल चुनाव के समय पंजाब के लोगों को गुमराह करने पहुंच जाते हैं. उन्होंने कहा कि ये बाहरी लोग पंजाब में सरकार बनाने के सपने देख रहे हैं. उन्होंने केजरीवाल को पहले दिल्लीवासियों से अपने वादे पूरे करने की नसीहत दी. गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी कई बार केजरीवाल पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने केजरीवाल के फ्री ऐलान पर कहा था कि पंजाबियों को किसी की भीख नहीं चाहिए.