चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज अपनी 70 दिन की सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने अपने 50 फैसले गिनाए और कहा कि इन्हें लागू किया जा चुका है. उन्होंने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को अपना बड़ा भाई बताया, हालांकि चन्नी-सिद्धू विवाद जगजाहिर हैं. चन्नी ने कहा कि सिद्धू हमारी पार्टी के प्रधान हैं. हम दोनों ही पार्टी के अधीन काम करते हैं. जो पार्टी कहेगी, हम दोनों वही करेंगे. उन्होंने कहा कि आज मैंने जो रिपोर्ट कार्ड पेश किया है, उसे देख सिद्धू भी स्पष्ट हो जाएंगे. गौरतलब है कि कल ही राहुल गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, सुनील जाखड़ और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी को तलब किया था.

हिंदू वोटर्स को लुभाने के लिए सीएम चन्नी का बड़ा दांव, रामायण, महाभारत, भगवद् गीता पर खुलेंगे रिसर्च सेंटर, लोग कर सकेंगे पीएचडी

 

पंजाब में मिलेगी पंजाबियों को नौकरी

सीएम चन्नी ने कहा कि पंजाब में पंजाबियों को ही नौकरी मिले, ऐसा कानून बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी बाहर से मंगवाकर अगर अपनी सुरक्षा में लोग लगाए हैं, तो उनकी भी छुट्‌टी कर देंगे.

 

36 हजार कर्मचारी पक्का करने का कानून बनाया, पत्नी की मौत होने पर पति को देंगे नौकरी

सीएम चन्नी ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 36 हजार कर्मचारियों को पक्का करने का कानून बना दिया है. राज्यपाल से मंजूरी मिलते ही इसे लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि अब फोर्थ ग्रेड कर्मचारियों की नियुक्ति नियमित होगी. उन्हें कांट्रैक्ट पर नहीं रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले पति की मौत के बाद पत्नी को नौकरी मिल जाती थी, लेकिन अब अगर पत्नी की मौत होती है, तो उसकी जगह पति को भी नौकरी मिल सकेगी. इसके लिए हम जल्द ही कानून लेकर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 58 साल के बाद नौकरी नहीं मिलेगी. उनकी जगह नए युवाओं को रोजगार मिलेगा.

पंजाब कैबिनेट का बड़ा फैसला, सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों के लिए ‘मुख्यमंत्री वजीफा स्कीम’ शुरू, 3 सब तहसीलों को भी हरी झंडी

 

चरणजीत सिंह चन्नी ने पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने किसानों के विरोध-प्रदर्शन का इंतजार नहीं किया. किसान यूनियन मुझसे मिलने आई और मैंने फैसला किया कि 50 रुपए में से 35 रुपए सरकार देगी. जल्द ही गन्ना मिल चालू हो जाएगी.

 

पंजाब में रेत 5.50 रुपए फुट ही बिकेगी

उन्होंने कहा कि दरिया पर 22 रुपए क्यूबिक फुट रेत बिकता था. पहले मैंने 9 रुपए किया. अब साढ़े 5 रुपए का कानून बना दिया है. अगर कहीं पर 6 रुपए भी रेत बिकता हो, तो मैं वहां जाऊंगा. उन्होंने कहा कि कुछ व्यवस्था ट्रांसपोर्टर खराब कर रहे थे, अब हम ट्रांसपोर्ट का भी रेट फिक्स करेंगे.

 

पंजाब में 10वीं तक पंजाबी भाषा अनिवार्य

पंजाब में 10वीं तक पंजाबी नहीं पढ़ाने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द करेंगे. इसके लिए कानून बना दिया है. सभी जनरल वर्ग के कॉलेज स्टूडेंट को स्कॉलरशिप मिलेगी. अब से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हर बच्चे को पंजाब सरकार की तरफ से हर सुविधा और यूनिफॉर्म मिलेगी.

 

फ्री बिजली को लेकर केजरीवाल को किया चैलेंज

सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा कि विरोधी उन्हें ऐलानजीत कह रहे हैं, लेकिन वह विश्वासजीत हैं. यह चन्नी नहीं बल्कि चंगी सरकार है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने मुझे एक हजार बिल दिखाने को कहा था. पंजाब में 20 लाख लोगों के बिल जीरो आए हैं.