चंडीगढ़। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ पीएपी (Punjab Armed Police) जालंधर पहुंचे. यहां उन्होंने पंजाब पुलिस वेलफेयर मीटिंग में भाग लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने पुलिसवालों को जहां अच्छी बढ़िया क्वालिटी के यूनिफॉर्म के लिए अलाउंस देने की घोषणा की, वहीं 13 महीने की सैलरी देने का भी ऐलान किया. पंजाब पुलिस के खिलाड़ियों को मिलने वाली डाइट मनी 150 रुपए से बढ़ाकर 250 रुपए कर दी. इसकी अधिसूचना कल ही जारी हो जाएगी.

चुनावी दांव: आशा और मिड डे मील वर्करों का बढ़ा भत्ता, मैटरनिटी लीव भी मिलेगी, पहली बार मंच साझा कर रहीं CM चन्नी की पत्नी हुईं भावुक

 

पुलिस वेलफेयर फंड को मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ से बढ़ाकर 15 करोड़ करने का ऐलान किया. पंजाब पुलिस को नई 250 गाड़ियां और देने के साथ-साथ राज्य के सभी हवाई अड्डों पर पंजाब पुलिस के अपने सांझ केंद्र स्थापित करने की घोषणा भी की. हवाई अड्डों पर यह सांझ केंद्र विदेश से आने वाले पंजाबियों की सहायता के लिए खोले जा रहे हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री चन्नी ने पंजाब आर्म्ड पुलिस (पीएपी) जालंधर को एक करोड़ रुपए रेनोवेशन व मूलभूत ढांचे में सुधार के लिए भी दिए.

कैप्टन के गढ़ में अरविंद केजरीवाल, पटियाला में शांति मार्च शुरू, पंजाब में बेअदबी पर दांव खेल गए दिल्ली CM

 

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि यदि पुलिस, राज्य कर्मचारी अमला नेक नीति से मिलकर काम करें, तो राज्य में अराजकता नहीं फैल सकती. पुलिस कर्मचारी अपने काम में ईमानदारी और पारदर्शिता लाएं, ताकि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो कि थाने में जाने पर या फिर चौक पर खड़े पुलिस अधिकारी को बताने पर उसे न्याय मिला है.