रायपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने फेसबुक अकाउंट में एक भाऊक पोस्ट किया है. ये पोस्ट इतना भावुक है कि कोई भी इसे पढ़कर अपने आंखों में आंसू आने से नहीं रोक पाएगा. 

 दरअसल एक शहीद की पत्नी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 हजार रुपए डोनेट किए है. लेकिन जब वे ये मदद की राशि एसपी के पास पहुंचाने गई तो उन्होंने एक बात कही, जिसे सुनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी निःशब्द हो गए और शहीद की पत्नी को उन्होंने सैल्यूट किया.

श्री बघेल ने अपने फेसबुक अकाउंट में लिखा है कि ‘बस्तर में एक महीने पहले हमारे जवान उपेंद्र साहू जी नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए थे। उनकी पत्नी राधिका साहू जी कल बस्तर SP के पास पहुँचीं और दस हज़ार रुपये “मुख्यमंत्री राहत कोष” में कोरोना से लड़ने हेतु प्रदान कर बोली ” मेरे पति होते तो वो भी यही करते” नि:शब्द हूँ। सलाम है’

 मुख्यमंत्री की इस पोस्ट के बाद उस पोस्ट में लगातार कमेंट आ रहे है और सभी शहीद की पत्नी को सैल्यूट कर रहे है.