रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और मुख्यमंत्री रमन सिंह के काफिले के बीच आज करीब दस मिनट तक आंख मिचौली का खेल चलता रहा. रायपुर के कबीर नगर में आयोजित एक कार्यक्रम से निकलकर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का काफिला साइंस कालेज के सामने से जा रहा था. इसी दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह का काफिला भी साइंस कालेज के सामने से निकलने लगा. मुख्यमंत्री के प्रोटोकाल अधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से मुख्यमंत्री के काफिले को निकलने देने का अनुरोध किया लेकिन रास्ता इतना चौड़ा नहीं था कि वहां एक साथ दो-दो काफिले निकल सकें. चूंकि वन वे होने के कारण एक समय पर उस मार्ग से केवल एक ही काफिला निकल सकता था इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री चाहकर भी मुख्यमंत्री के काफिले को आगे निकलने का रास्ता नहीं दे सकते थे.

मुख्यमंत्री का काफिला आखिरकार लाखे नगर चौक पर ही जाकर अजीत जोगी के काफिले से आगे निकल सका क्योंकि वहां रास्ता चौड़ा होने के कारण ऐसा किया जाना संभव था. इसीलिए रमन सिंह के प्रोटोकाल अधिकारियों ने जब वहां जोगी से निवेदन किया तब जोगी ने मुख्यमंत्री के काफिले को निकलने के लिए रास्ता दिया. आखिरकार दस मिनट की आंख मिचौली के बाद सीएम का काफिला पुरानी बस्ती के पास जाकर जोगी के काफिले से आगे निकल सका.

राजनीति में अक्सर ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो चर्चा का विषय बन जाती हैं. राजनीतिक गलियारों में आज की ये घटना भी चर्चा का विषय बन गई है. इसे लंबे समय तक याद किया जाता रहेगा. जब एक पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले के पीछे पीछे वर्तमान मुख्यमंत्री का काफिला करीब दस मिनट तक चलता रहा हो. परिस्थितियों के चलते पैदा हुई ये घटना राजनीति के सख्त गलियारों में अरसे तक हल्की मुस्कुराहट के साथ याद की जाती रहेगी.

इस घटना का वीडियो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.

https://youtu.be/VkM6AM8kHN4