नई दिल्ली. सोशल मीडिया में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निधन की अफवाह तेजी से फैल रही है. अफवाह जब तेजी से फैली तो पुलिस हरकत में आई और अफवाह फैलाने वाले 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जिन लोगों पर अपराध दर्ज किया गया है उसमें पंकज ढौंडियाल, नरेंद्र मेहता, कुलदीप पवार, नवीन भट्ट, रतन केंतुरा और कमल सिंह नेगी है. पुलिस ने इन सभी आरोपियों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 25 के साथ कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
सोशल मीडिया के माध्यम का दुरुपयोग करते फेसबुक पर झूठी खबर फैलाते हुए लिखा गया है कि बहुत दु:खद घटना अभी-अभी उत्तराखंड मुख्यमंत्री का निधन हो गया है. इस पोस्ट पर एक के बाद एक लोगों ने मुख्यमंत्री के निधन को लेकर कमेंट्स करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने दु:ख जताया तो कई लोगों ने कुछ अन्य टिप्पणियां कीं.