Devendra Fadnavis on Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा के वायरल वीडियो पर CM फडणवीस का बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कॉमेडी के अपने उसूल होते हैं. कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जिस तरह से महाराष्ट्र (Maharashtra) के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को अपमानित करने की कोशिश की, वह गलत है. ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र की जनता ने हमें साल 2024 के विधानसभा चुनाव में वोट और समर्थन दिया है. जो लोग गद्दार थे उन्हें जनता ने घर वापस भेज दिया है.
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर किए गए तंज ने बवाल खड़ा कर दिया है. शिवसेना के कार्यकर्ता तोड़फोड़ पर उतर आए है. काॅमेडियन पर एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है. इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की इस मामले में प्रतिक्रिया सामने आई है.
भ्रष्टाचारी जज यशवंत वर्मा से वापस लिए गए न्यायिक कार्य, दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया सर्कुलर
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कामरा से माफी मांगने के लिए कहा है. एकनाथ शिंदे पर तंज को लेकर उन्होंने कहा कॉमेडी करने की आजादी है, लेकिन अगर यह जानबूझकर हमारे डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है, तो यह सही नहीं है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.”
कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर की काॅमेडी
स्टैंडअप काॅमेडियन कुणाल कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल करके शिंदे पर कटाक्ष किया था. कामरा ने गाने के माध्यम से कहा था, ”पहले क्या हुआ शिवसेना बीजेपी से बाहर आ गई. फिर शिवसेना, शिवसेना से बाहर आ गई. एनसीपी, एनसीपी से बाहर आ गई. एक वोटर को 9 बटन दे दिए, सब कन्फ्यूज हो गए. चालू एक जन ने किया था, वो मुंबई में एक बढ़िया जिला है ठाणे, वहीं से आते हैं. ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा, हाय….एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए. मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए….’
दर्ज की गई दो एफआईआर
वायरल वीडियो से मचे बवाल के बाद कुणाल कामरा विवाद में मुंबई पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है. एक कामरा के ‘अपमानजनक टिप्पणी’ को लेकर है. वहीं दूसरी एफआईआर खार इलाके में स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ के मामले में दर्ज की गई है. यहीं कुणाल कामरा के शो की शूटिंग हुई थी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक