हल्द्वानी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से आयोजित ‘उत्तराकॉन-2024’ कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से चिकित्सा क्षेत्र में नए-नए अनुसंधान देवभूमि को प्राप्त होंगे. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि परिणाम हमारे हाथों में नहीं होता है, प्रयास हमारे हाथों में होता है इसलिए प्रयास ईमानदारी से करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है, भगवान ने डॉक्टरों को यह सुनहरा अवसर दिया है कि किसी की भी जिंदगी बचा सकते हैं, स्वास्थ्य सुधार सकते हैं. इस अवसर का डॉक्टरों द्वारा सही से उपयोग किया जाए तो जीवन में निश्चित ही सफलता मिलेगी.

इसे भी पढ़ें : हल्द्वानी का एनवायरनमेंट हुआ हेल्थी : सीएम धामी ने लोगों को दी सिटी फॉरेस्ट की सौगात

स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे अभूतपूर्व कार्य- सीएम

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान योजना, हर जिले में मेडिकल कॉलेज, एम्स के नए केंद्रों की स्थापना समेत कई अभूतपूर्व काम हो रहे हैं. कोविड-19 में स्वदेशी वैक्सीन बनाकर 100 देशों को आपूर्ति कर दुनिया का भारत के प्रति विश्वास मजबूत किया है.