मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कैंप कार्यालय से छात्र कौशल संवर्धन के लिए Lab on Wheels (Infosys Springboard) का फ्लैग ऑफ किया. यह Lab on Wheels छात्रों को AI, Coding, IOT और अन्य Emerging Tech क्षेत्रों में कौशल संवर्धन के लिए Hands On सुविधा उपलब्ध कराएगा. इसके साथ ही विज्ञान विषय के विभिन्न प्रयोगों को Virtual Mode से सीखने में सहायता प्रदान करेगा.

Lab on Wheels छात्रों को Learning by Doing के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा. यह आगामी 5 साल तक पूरे राज्य संस्थाओं में जाकर छात्रों को जागरूक करते हुए उनको Hands On प्रशिक्षण देगा और उनको वैश्विक संभावनाओं से जोड़ेगा.

इसे भी पढ़ें : राज्य के लिए एक नई आवास नीति तैयार किया जाना समय की आवश्यकता- आवास सचिव

Lab on Wheels राज्य में छात्रों के लिए Hands On प्रशिक्षण की अनुपलब्धता को न्यून करेगा. Lab on Wheels में उपलब्ध Hands On और प्रयोगात्मक उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और विद्यालयी शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी है.