देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आईटी पार्क स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र में औचक पहुंचकर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश की जानकारी ली. उन्होंने जिलाधिकारियों से बारिश की स्थिति, सड़कों, पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं अन्य जानकारियां प्राप्त की.
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिवृष्टि और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखा जाए. अतिवृष्टि के दृष्टिगत श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की व्यवस्था और भोजन और बच्चों के लिए दूध की पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. बंद पड़े संपर्क मार्गों को खोलने के प्रयास किए जाएं.
इसे भी पढ़ें : जागतोली दशज्यूला विकास महोत्सव-2024 को CM धामी को किया संबोधित, कहा- चार धाम यात्रा और अधिक होगी सुविधाजनक
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन को निर्देश दिए कि हर जिले में भारी बारिश की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखें. जिलों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम करें, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके. सीएम ने कहा कि आपदा की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाए. साथ ही रिस्पांस टाइम कम से कम रखने के निर्देश दिए.
इस दौरान सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन आनंद स्वरूप, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वयन डीआईजी राजकुमार नेगी, समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक