मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नैनीताल में 121 करोड़ 52 लाख 46 हजार रुपये की लागत के 13 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. 42 करोड़ 77 लाख 31 हजार रुपये की लागत से बनने वाली बहु प्रतीक्षित मेट्रोपोल सर्फेस पार्किंग का भी उन्होंने भूमि पूजन किया, जिसमें 30 करोड़ 66 लाख रुपये लागत की दो योजनाओं का लोकार्पण किया गया. 90 करोड़ 86 लाख 46 हजार रुपये की लागत के 11 योजनाओं का मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सभी विकास कार्य जनपद नैनीताल के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने, पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने, जनोपयोगी विकास कार्यों को आगे बढ़ाने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य में निरंतर आधारभूत जनसुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने, अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु संकल्पबद्ध है.

इसे भी पढ़ें : खाद्य और औषधि विभाग के लिए उपलब्धियों से भरा रहा 2025, सुरक्षित खाद्य पदार्थों की उपलब्धता, नशा और मादक पदार्थों पर रोकथाम को लेकर उठाए प्रभावी कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है. ताकि आम जनता को इसका सीधा लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि आज जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, यह सभी कार्य समयबद्धता और गुणवत्ता युक्त हों, इसका विशेष ध्यान रखा जाए.