CM Dhami on Waqf Amendment Bill: वक्फ बोर्ड से जुड़े कानून में संशोधन के लिए गुरुवार यानी आज लोकसभा में विधेयक पेश किया गया. बिल पर सदन में विस्तार से चर्चा हो रही थी, लेकिन कांग्रेस और तमाम विपक्षी दल इसका विरोध किया. हालांकि अब इस बिल को जेपीसी में भेज दिया गया है. इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वक्फ बोर्ड में संपत्तियों के हड़पने के विवादास्पद मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वक्फ बोर्ड में कई संपत्तियां हड़पने के मुद्दे सामने आए हैं, जो गंभीर चिंता का विषय हैं. विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य विरोध करना है. वे सरकार की हर बात का विरोध करते हैं, चाहे वह कितना भी सकारात्मक या आवश्यक क्यों न हो.”
Waqf Amendment Bill 2024: ‘वक्फ पर विपक्ष को उफ…’, केशव मौर्य ने विपक्ष को दे डाली ये नसीहत!
CM Dhami on Waqf Amendment Bill: सीएम धामी ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति की आलोचना करते हुए कहा कि यह देश और राज्य के विकास के लिए हानिकारक है. उन्होंने कहा कि जब यह बिल पारित होगा तो निश्चित रूप से जो वक्फ में अनियमितताएं हैं उन पर रोक लगेगी. जो व्यवस्था है, वक्फ बोर्ड उसी पर चलेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें